Vedna ( वेदना )
Labels
Home
Tuesday, 27 May 2014
Suno!!!!!
सुनो
चुप चाप
से न रहा करो
यूँ ही
वहम
सा हो जाता है
कहीं
खफा तो नहीं हो
कहीं
उदास तो नहीं हो
तुम
बोलते अच्छे लगते हो
कभी शरारत से
कभी गुस्से से
तुम
हँसते अच्छे लगते हो
सुनो
चुपचाप से न रहा करो ...
यूँ ही
वहम
सा हो जाता है ..
Tuesday, 22 April 2014
मत पूछो , कैसे गुजरते हैँ ? ये पल तुम्हारे बिना । कभी मिलने की हसरत , कभी देखने की चाहत ।।
Tuesday, 4 March 2014
गलतियों से जुदा तुम भी नहीं , मैं भी नहीं ...
दोनों इंसान हैं , खुदा तुम भी नहीं , मैं भी नहीं ...
तुम मुझे और मैं तुम्हे इलज़ाम देता हूँ मगर ...
अपने अंदर झांकते तुम भी नहीं , मैं भी नहीं ...
Newer Posts
Older Posts
Home
Subscribe to:
Posts (Atom)