Labels


Tuesday, 27 May 2014

Suno!!!!!



सुनो
चुप चाप
से न रहा करो
यूँ ही
वहम 
सा हो जाता है
कहीं
खफा तो नहीं हो
कहीं
उदास तो नहीं हो
तुम
बोलते अच्छे लगते हो
कभी शरारत से 
कभी गुस्से से
तुम
हँसते अच्छे लगते हो
सुनो 
चुपचाप से न रहा करो ...
यूँ ही 
वहम
सा हो जाता है ..

Tuesday, 4 March 2014

गलतियों  से  जुदा  तुम  भी  नहीं , मैं  भी  नहीं ...
दोनों  इंसान  हैं , खुदा  तुम  भी  नहीं , मैं  भी  नहीं ...

तुम  मुझे  और  मैं  तुम्हे  इलज़ाम  देता हूँ  मगर ...
अपने  अंदर  झांकते  तुम  भी  नहीं , मैं  भी  नहीं ...